Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरअंबेडकर नगर की धरती पर पहली बार हेयर केमिकल एंड मेकअप मास्टर...

अंबेडकर नगर की धरती पर पहली बार हेयर केमिकल एंड मेकअप मास्टर क्लास का एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

शानू मेकओवर एंड अकैडमी जलालपुर के द्वारा बेहतरीन पहल

प्रोफेशनल हेयर टेक्नीशियन संजय जसोरिया दिल्ली के द्वारा प्रशिक्षण

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा शेट्टी ने भी किया प्रतिभाग

अंबेडकर नगर। देश के अंदर महिलाओं की बढ़ती प्रतिभाएं अब हर क्षेत्र में लोहा मनवाने के लिए तैयार है और हर कदम आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने की दिशा में महिलाओं का या कम काफी सराहनीय और देश को प्रगति के मार्ग पर ले जाने में काफी सहायक साबित हो रहा है। जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार युवाओं को स्वरोजगार के तरफ प्रेरित किया जा रहा स्वालंबी बनने एवं अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर स्वरोजगार उत्पन्न करने एवं युवाओं को रोजगार देने के इस मुख्य धारा से जोड़ने का एक बहुत बड़ा उदाहरण फैशन की इस दुनिया में मेकअप आर्टिस्ट का है जहां महिलाओं ने या साबित कर दिया कि वह आत्मनिर्भर है और आत्मनिर्भर भारत की तरफ अपना पूर्ण योगदान दे रही है इसी कड़ी में जनपद के जलालपुर में स्थित शानू मेंकओवर एंड अकादमी जलालपुर द्वारा 28 सितंबर को गोमती होटल में एक दिवसीय हेयर केमिकल एंड मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली से प्रोफेशनल हेयर टेक्नीशियन संजय जसोरिया और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा शेट्टी द्वारा हेयर केमिकल एंडमेकअप से संबंधित तमाम प्रकार की जानकारियां एवं टिप्स दिए गए और उसमें सावधानियां के बारे में विशेष रूप से बताया गया किस तरह से कितने समय में कौन सी सावधानी बरतने के साथ हम बेहतर कार्य किया जा सकता है। जनपद व अन्य जनपदों से आए हुए ब्यूटीशियनों, हेयर कटिंग मास्टरो एवं मेकअप आर्टिस्टों को प्रोफेशनल हेयर टेक्नीशियन संजय जसोरिया द्वारा हेयर केमिकल वर्क को प्रैक्टिकल करके मंच पर दिखाया गया जिसमें समय के साथ-सा द केमिकल की मात्रा और लगाने के समय एवं वर्क को पूर्ण करने का समय और प्रयुक्त होने वाले केमिकल के नाम सावधानियों को डिस्प्ले करते हुए बिंदु बार बताया गया और फिर सेमिनार में उपस्थित लोगों को प्रश्न करने का पूरा अवसर दिया गया और एक-एक प्रश्नों का विस्तार से उत्तर देने का काम किया गया जिस किसी भी प्रकार का कोई संदेह हेयर केमिकल वर्क में ना रहे इसी तरह हेयर के कई नए-नए कटिंग और टिप्स के बारे में भी बताया गया इसी कड़ी में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा शेट्टी द्वारा ब्राइडल व यह माडल को तैयार करने की विधि को प्रैक्टिकल करके दिखाया गया स्टार्टिंग से लेकर अंत तक कब-कब किन-किन क्रीम केमिकल संबंधित सामग्रियों का उपयोग कब और कितने मात्रा में कितने समय के लिए करना है यह बिंदवार बताया गया और फिर अंततः ब्राइडल को तैयार कर स्टेज शो भी किया गया जो उपस्थित लोगों को बहुत ही आकर्षित कर रहा था। मानो कि अंबेडकर नगर की धरती पर सेलिब्रिटी एवं ब्राइडल शो का आयोजन किया गया हो। ब्राइडल से संबंधित अपने सवालों को रखने का अवसर भी दिया गया और एक-एक करके सभी सवालों का जवाब स्टेप बाय स्टेप दिया गया सेमिनार में प्रतिभा करने वाले पार्लर संचालक ब्यूटीशियन हेयर कटिंग सैलून संचालक एवं मेकअप आर्टिस्ट के लिए यह एक बड़ा और सुनहरा अवसर था जहां पर सीखने का जानने का समझने का और आगे बढ़ने का एक बेहतर मार्ग प्रशस्त हुआ। इस पूरे कार्यक्रम को फ्लोरिस्ट प्रोफेशनल फ्लोरिस्ट प्रोफेशनल के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया और फ्लोरिस्ट प्रोफेशनल प्रोडक्टों का शानदार प्रदर्शन किया गया एवं स्टॉल लगाए गए। वही कॉस्मो ब्यूटी इक्यूपमेंट का भी प्रदर्शन किया गया। सेमिनार कार्यक्रम के अंतिम दौर में सम्मान समारोह का भी दूर चला जिसमें प्रोफेशनल हेयर टेक्नीशियन संजय जसोरिया और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा शेट्टी को सानू मेकओवर और अकैडमी जलालपुर द्वारा सम्मानित किया गया। डायरेक्ट एंड सेलिब्रिटी ऑर्गेनाइजर जगदीश आर्या द्वारा फ्लोरिश प्रोफेशनल कंपनी का प्रजेंटेशन करने आए लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। सेमिनार में प्रतिभा करने वाली कंपनियों द्वारा उपहार का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय वक्रता स्थान प्राप्त करने वाले ब्यूटीशियन और सालों संचालक एवं मेकअप आर्टिस्ट का आपसी कंपटीशन के दौरान स्थान प्राप्त करने वालों को प्रोफेशनल हेयर टेक्नीशियन संजय जसोरिया एवं सेलिब्रिटी आकांक्षा शेट्टी कार्यक्रम की आयोजक कर्ता शानू मेकओवर एंड अकैडमी संचालक मेकअप आर्टिस्ट कंचन आर्या द्वारा सम्मानित किया गया। सेमिनार में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments