हंसवर अंबेडकर नगर। श्री रामलीला समिति हंसवर में शरद नवरात्रि में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम रामलीला समिति के अध्यक्ष नारद विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ। 5 अक्टूबर से रामलीला मंचन कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया 12 अक्टूबर को श्री खाकी बाबा राम जानकी मंदिर मेला परिसर में दशहरा मेला का आयोजन किया गया। तत्पश्चात 13 अक्टूबर को भरत मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत मिलन कार्यक्रम के दौरान श्री रामचंद्र जी के साथ-साथ भरत शत्रुघ्न तथा शंकर जी विष्णु लक्ष्मी आदि की झांकियां निकाली गई। तथा ग्राम सभा के प्रत्येक घरों में भगवान श्री राम के भव्य आरती की गई। 13 अक्टूबर को भगवान श्री रामचंद्र जी का राजा अभिषेक के साथ रामलीला मंचन कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान रामलीला प्रभारी महेंद्र कुमार सोनी, कोसा अध्यक्ष अजय मद्धेशिया, व्यवस्थापक दीपक सोनी, कृपा शंकर मद्धेशिया, विनय मद्धेशिया का विशेष योगदान रहा। रामलीला मंचन के दौरान थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे द्वारा सुरक्षा के विषय विशेष इंतजाम किए गए थे। हंसवर रामलीला मंचन कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने के पश्चात रामलीला मंच से रामलीला अध्यक्ष नारद विश्वकर्मा ने सभी को राम राज्याभिषेक की बधाई दी। तथा दशहरा मेले एवं भरत मिलाप के समय थाना प्रभारी द्वारा किए गए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की बहुत सराहना किया। पूर्व रामलीला अध्यक्ष चंद्रशेखर मौर्य सभी ग्राम वासियों को रामलीला मंचन सकुशल संपन्न होने की बहुत-बहुत बधाई दी गई। तथा भरत मिलाप में बनाए गए विमान के लोगों को अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया। ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस बार रामलीला मंचन में हुई कमियों को सुधार करते हुए अगली बार व्यवस्थित ढंग से रामलीला मंचन कार्यक्रम किया जाएगा। जिससे मंचन के समय कोई भी कमी ना छूटने पाए। ग्राम वासियों को धन्यवाद देने के पश्चात उनमें मिठाइयां तथा प्रसाद वितरण किया गया। ओके मौके पर संतोष कुमार सोनी, कपूर सनी, सुनील उर्फ साधु यादव, धर्मराज मौर्य, इंद्रपाल वर्मा, के साथ-साथ भारी संख्या में ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे।
हंसवर दशहरा, भरत मिलाप के साथ 10 दिवसीय रामलीला मंचन सकुशल संपन्न
RELATED ARTICLES