हंसवर अंबेडकर नगर। संतकबीर नगर लोक सभा क्षेत्र के बहुचर्चित लोकप्रिय पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी का जिले के आलापुर विधान सभा क्षेत्र का एक दिवसीय भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों के सुख-दुख में शरीक होते हुए जगह-जगह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिनका काफिला राजेसुल्तानपुर,देवरिया बाजार,जहांगीरगंज,ब्लाक रामनगर के ग्राम पंचायत सेमरा मानापुर,राम अवध इंटर कालेज मसेना मिर्जापुर रामनगर होते हुए ग्राम पंचायत चहोड़ा शाहपुर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड के आवास पर पहुंच सैकड़ों पार्टी समर्थकों का अभिवादन करते हुए कहा कि जिले में गोंड धुरिया समाज की समस्या का निदान न होना इस समाज का दुर्भाग्य है जबकि केंद्र तथा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।मौके पर आलापुर प्रतिनिधि विशाल गोश्वामी नरसिंह यादव इरफान खान अब्दुल सलाम खान निरंकारलाल श्रीवास्तव चिरंजीव कन्नौजिया विजय मांझी लहरी पाण्डेय जयप्रकाश पांडेय गंगा दर्शन सोनकर आनंद कन्नौजिया इत्यादि भारी संख्या में पार्टी कार्य कर्ता व सैकड़ों ग्रामीण सहित क्षेत्रीय गणमान्य जन मौजूद रहे।
पूर्व सांसद ने अंबेडकर नगर दौरा के दौरान गोंड जिलाध्यक्ष से औपचारिक मुलाकात
RELATED ARTICLES