नगर किछौछा, घुरहूपुर, दरगाह रसूलपुर में लगा माता का दरबार
जय बजरंग दुर्गा पूजा समिति पंडाल बना आकर्षण का केंद्र
श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद का आयोजन प्रत्येक पंडालों पर किया जा रहा है।
अंबेडकर नगर। नवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से नौ रूपों की देवी मां जगदंबा शेरावाली का पंडाल किछौछा नगर, रसूलपुर दरगाह और घुरहूपुर में ग्यारह अक्टूबर को मूर्तियों का अनावरण होने के उपरांत दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं का आगमन भारी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आगमन किछौछा नगर की शोभा को बढ़ा रही है।
नगर में विराजमान सभी दुर्गा पंडालों पर पहुंचकर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष भरतलाल गुप्ता(भरत भाई)और जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा/पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता ने पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही कई बिंदुओं पर निर्देश दिया जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित होता रहे वहीं सतर्कता वर्तने की बात कही।
बताते चलें कि श्रद्धालुगण पंडालों पर पहुंचकर मातारानी के दरबार में अपनी अर्जी लगाते दर्शन करते और प्रसाद ग्रहण करते नजर आए तो वही भक्तगणों के चेहरे पर खुशियां और मुस्कानों खिल उठे।
मातारानी के दरबार में माता से विनती और अर्जी लगाने का सिलसिला भी जारी है। वही समितियों द्वारा भव्य पंडालों का शानदार प्रदर्शन सभी को आकर्षित कर रहा है तो वही ज्योति दुर्गा पूजा समिति के द्वारा वैष्णो देवी धाम का दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है फूलों की वादियों में माता जगत जननी विराजमान होकर अपने भक्तगणों को दर्शन दे रही हैं। पंडालों के पदाधिकारीगण स्थानीय पुलिस प्रशासन कि सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष भरतलाल गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष किछौछा नगर में दुर्गा पूजा की धूम कहीं ज्यादा और उत्साहपूर्वक है और भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है जबकि वहीं स्थानीय प्रशासन की भूमिका संतोषजनक नजर नहीं आ रही है।
समितियों के पदाधिकारी अध्यक्ष हरिकेश प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रविंद्र, मंत्री जोगेंद्र, कोषाध्यक्ष अरुण निषाद, व्यवस्थापक सूरज निषाद, राजकुमार, संदीप निषाद, किशन,विनय,आदित्य, तनुज आदि लोग मौजूद रहे