अम्बेडकर नगर। जन्म जन्मांतर से चले आ रहे सनातन धर्म की परंपराओं में नवरात्रि का त्यौहार का अपना विशेष और महत्वपूर्ण स्थान है और नवरात्र के इस पवित्र महीने में पूरे देश में नहीं दुनिया के तमाम देशों में दुर्गा पूजा का भाव आयोजन बहुत ही श्रद्धा के साथ किया जाता है शानदार सजावट झालर लाइटों से तरह-तरह के सामग्री संसाधनों द्वारा दुर्गा पंडाल बनाए जाते हैं। दुष्टों का नाश करने वाली नौ रूपों में विराजमान माता जगत जननी शेरावाली मां जगदंबा की छवि दर्शाते हुए पूरे विधि विधान एवं वैदिक मित्रों के उच्चारण के साथ नवरात्रि के प्रथम दिन ही अनावरण किया जाता है और माता के सुंदर से सूरज की तरह चमकता और मुस्कुराते मुखड़े का अनावरण किया जाता है और फिर श्रद्धा के साथ मां के भक्तों का दर्शन करने एवं प्रसाद ग्रहण करने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसी कड़ी में नगर पंचायत किछौछा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे नगर में श्रीदुर्गा काली पांडालों खुल गये हैं। वहीं श्रीदुर्गा काली पूजा समिति पंडाल पर मूर्ति का अनावरण वैदिक मित्रों के उच्चारण एवं जयकारों के साथ किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने मूर्ति अनावरण करते हुए माता रानी को पुष्प अर्पित करते हुए आरती उतारी और फिर इसी क्रम में सभासद प्रतिनिधि हरिशंकर अग्रहरि, सभासद रामजी कनौजिया एवं पवन अग्रहरि, मनजीत कुमार, गगन मद्धेशिया ,घनश्याम सैनी आदि लोगों ने इस पल का साक्षी बनते हुए पूजा अर्चना किया। महिलाओं द्वारा देवी गीतों का भी बहुत सुंदर गायन कर माता रानी के आगमन और खुशी में गीतों को प्रस्तुत किया तदोपरान मातारानी के भक्तों के लिए दर्शन करने एवं प्रसाद ग्रहण करने का सिलसिला शुरू हो गया पूरे नगर में चारों तरफ जगह-जगह पंडाल बैठाये गए हैं और पूरे नगर को लाइट झालरों एवं तरह-तरह के सजावट सामग्रियों के द्वारा सजाया गया है जो काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है और हर तरफ भक्ति में की धारा गगन भेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय एवं सुगंधित में हो गया। इस दौरान भारी संख्या में नगर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे बड़े बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी लोगों ने इस पल का साक्षी बनते हुए अपने उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें राजा गुप्ता, मानस गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, सभासद अमन गुप्ता , कृष्णा सैनी के अलावा भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे ।
पंडाल पर पहुंचकर चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने देवी मूर्तियों का किया अनावरण
RELATED ARTICLES