अम्बेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के दरगाह में स्थित विवादित भूमि के पास खड़ी दीवाल को गिराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बसखारी पुलिस ने मामले को गंभीरता में लेते हुए एक नशेड़ी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि दरगाह में स्थित सज्जादानशीन सैयद हसीन अशरफ की खानकाह के सामने एक भूखंड को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। विवादित भूखंड के पास बने दीवाल को कुछ अराजक तत्वों ने नशे में धुत होकर गिरा दिया, जिससे वहां का माहौल खराब होने की आशंका उत्पन्न हो गई। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर उ०नि० रामकिशोर रावत मय हमराही के साथ दरगाह किछौछा भेजा। जिससे पता चला कि दीवाल गिराने वाला पन्नालाल गौतम 27 वर्षीय पुत्र रामजी गौतम नि. माईधिया पोखरी थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर का है जो नशे की हालत में दीवाल को गिरा दिया और आने जाने वाले व्यक्तियो का गाली गलौज दे रहा था। आरोपी को काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नशे में चूर आरोपी पन्ना लाल मानने को तैयार नही हुआ। जिससे उक्त घटना से आम जन मानस में माहौल खराब होने की सम्भावना बनने लगी। शांति व्यवस्था बनाये रखने व संज्ञेय अपराध को रोकने के दृष्टिगत पन्नालाल गौतम पुत्र रामजी गौतम को हिरासत मे लेकर बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। वही उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम टांडा एवं सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य, थाना प्रभारी निरीक्षक बसखारी संत कुमार सिंह ने पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया तथा विवादित जमीन के दोनों पक्षकारों को बुलाकर उनके पत्रावलियों का निरीक्षण भी एसडीएम टांडा ने किया। वही इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि दीवाल गिराने वाले व्यक्ति नशेड़ी था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
नशे में धुत अराजक तत्व को पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा जेल, एसडीएम व सीओ ने किया स्थली निरक्षण
RELATED ARTICLES