बसखारी,अम्बेडकरनगर।बसखारी पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त एक महिला तथा छ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। उल्लेखनीय है कि बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ बीती रात लगभग 3:10 बजे क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान हरैया बाईपास तिराहे से लगभग 100 मी0 आजमगढ़ हाईवे की तरफ से आ रही कार अचानक रुकी जिसके सभी खिड़की के शीशे खुले हुले हुये थे और एक लड़की की मादक आवाज तथा अन्य व्यक्तियो के अश्लीलता भरी आवाज सुनायी पड़ी। पुलिस ने कार के पास जाकर देखा कि उसमें छ: व्यक्ति तथा एक युवती बैठे थे। युवती अर्धनग्न अवस्था में एक युवक की गोद में बैठी थी। जिसे देख बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने अपनी दूसरी टीम को बुलाया और एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लगे हुए कार में बैठे छ: व्यक्तियों के साथ युवती को मय कार सहित थाने ले आए और कार की तलाशी लेने पर कार से कंडोम के साथ 1710 रुपया नगद बरामद हुआ तथा पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र मुन्नीलाल, शिवम यादव पुत्र अजीत यादव, पवन पुत्र दशरथ निषाद,मुकेश यादव पुत्र राजेंद्र यादव, अमृतलाल पुत्र राम भुवाल, ऋतिक पुत्र पप्पू बताया। जिस पर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने गंभीर धाराओं में अनैतिक देह व्यापार तथा अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर, इस कृत्य में संलिप्त सातों लोगों को जेल भेज दिया। वहीं बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवको तथा युवती को संवैधानिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया।
अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त एक महिला तथा छ: युवकों को गिरफ्तार कर जेल
RELATED ARTICLES