अम्बेडकर नगर। जनपद में चल रहे अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉo कौस्तुभ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे एवं क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार के निर्देशन में बसखारी पुलिस ने दिखाई सक्रियता और घटना से पहले घटना को अंजाम देने वालों को दिखाई जेल का रास्ता।
प्राप्त जानकारी के बसखारी थाना क्षेत्र के लोहिया पुल खडण्जा मार्ग के पास बने ट्युबेल के पास बीती रात समय लगभग 01.55 बजे कमलेश पुत्र स्व० बहादुर उम्र करीब 23 वर्ष नि.ग्राम बुकिया अहिरुपुर,शनि उर्फ छोटू पुत्र भोला उम्र करीब 27 वर्ष नि0 ग्राम कराठ (मजिसा) थाना सम्मनपुर चोरी के इरादे से बैठे थे। मूखवीर की सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से दो अदद चाकु, एक अदद लोहे की पाइप, दो अदद टार्च, एक अदद लोहे की नुकीली सरिया बरामद किया गया। उक्त संबंध में बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा गया।