हंसवर अंबेडकर नगर। बीते 27 जुलाई शनिवार की दोपहर दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान से धोखाधड़ी कर तीन लाख रुपए का आभूषण चोरी कर फरार आरोपी को हंसवर पुलिस टीम ने रविवार की सुबह करीब 4 बजे डडवा झाझवा मार्ग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हंसवर में मार्केट में मोहनलाल सोनी की मंगलचंद जितेंद्र कुमार के नाम से ज्वेलर्स की दुकान है। दुकान पर पहुंचे दो युवक ने सोने का ओम और कान की बाली दिखाने की बात कही। सेवक द्वारा आभूषण के लिए ₹1000 नगद तथा शेष ₹4000 बैंक से निकाल कर देने की बात कही गई। लेकिन दोनों युवक वापस नहीं लौटे। आधे घंटे बाद बेटे मंगल चंद के दुकान पर पहुंचने के पश्चात आभूषण गायब होने की जानकारी हुई। दुकानदार द्वारा अपने सामान की जानकारी करने पर चार कीमती सोने की चेन करीब ढाई से ₹3 लाख की गायब थी। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने रविवार को नोनारा हंसवर गांव का रहने वाला अबू सैफ पुत्र अब्दुल अहद को गिरफ्तार कर सोने की एक चैन बरामद किया गया। जिसे जेल भेज दिया गया। तथा अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
ज्वेलरी की दुकान से दिन दहाड़े धोखाधड़ी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
RELATED ARTICLES