Monday, March 17, 2025
Homeअम्बेडकरनगरसज्जादानशीन सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ ने खिरका पोशीकर मांगी दुआ,दरगाह में उमड़ी भारी...

सज्जादानशीन सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ ने खिरका पोशीकर मांगी दुआ,दरगाह में उमड़ी भारी भीड़

अम्बेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह किछौछा के सहन आस्ताना पर दरगाह मखदूम अशरफ के मोतवल्ली व सज्जादानशीन अल्लामा मौलाना सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ ने 638वें उर्स पर 28 मोहर्रम रविवार को ऐतिहासिक प्राचीन ख़िरका मुबारक लहद खाना से धारण कर सहने आस्ताना पहुंच कर देश के विभिन्न प्रांतो से आये हुए जायरीनों को जियारत कराया। बाद नमाज अशर अस्ताने के सहन पर विभिन्न विद्वानों द्वारा सैयद मखदूम अशरफ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके महत्व एवं रूहानी इलाज पर विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात सज्जादानशीन सैयद मोहिउद्दीन अशरफ ने प्राचीन ऐतिहासिक छड़ी मुबारक एवं खिरके को धारण कर अस्ताने अलिया के सहन पर पहुंचे जहां पर उन्होंने देश में अमन चयन के लिए विशेष दुआ मांगी। वही सैय्यद मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां ने विश्व में अमन चैन के लिए दुआ मांगी। इस दौरान इन्तेजामिया कमेटी अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ एवं खानवादे असरफिया के सैयद अनीश अशरफ, सैयद खालीक अशरफ, सैयद फैजान अशरफ, सैयद सलाहुद्दीन सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी,सैयद सेराज अशरफ, सैयद मेराज अशरफ, मोहम्मद अशरफ,शेखू मियां,मिनहाज अशरफ,फहद अशरफ,शोएब अशरफ, सैयद फैज,आलम शाह, इरफान शाह के साथ सुरक्षा व्यवस्था में उपजिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह,किछौछा चौकी प्रभारी रामकिशोर रावत उपनिरीक्षक मोहम्मद जैद के साथ काफी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments