Wednesday, July 30, 2025
Homeअम्बेडकरनगरजवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

अम्बेडकरनगर । जवाहर नवोदय विद्यालय अम्बेडकरनगर विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय है, जिसमें कक्षा छठवीं में (सत्र 2025-26) प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

प्रभारी प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय अंबेडकर नगर, एस0बी0 यादव ने बताया कि अंबेडकरनगर जिले के निवासी विद्यार्थी जो इसी जिले में स्थित किसी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2024-25 में 5वीं कक्षा में पड़ रहे है तथा जिनकी जन्मतिथि 01-05-2013 से 31-07-2015 के बीच है वे नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट http://navodaya.gov.in

अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन

करने के लिए छात्र छात्राओं का परमानेंट एजुकेशन नम्बर (पेन) तथा आधार/निवास प्रमाणपत्र आवश्यक है। दूसरे जिले के अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी जो अंबेडकरनगर जिले के निवासी हैं लेकिन पढ़ाई दूसरे जिले में कर रहे हैं, वे भी आवेदन नहीं कर सकते हैं। आवेदक को कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवीं किसी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय से अध्ययन करना आवश्यक है। एक तिहाई सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित है। अन्य वर्गों अनु. जाति/अनु.ज.जा. एवं पिछड़े वर्ग (केंद्रीय सूची के अनुसार)/दिव्यांग के लिए आरक्षण का प्रावधान है। 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित है। जिन अभ्यर्थियों ने पिछली बार आवेदन किया था वे दोबारा आवेदन नहीं कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments