हंसवर अंबेडकर नगर। सावन के महीने में होने वाले स्थानीय कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर हंसवर थाना परिसर में गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक सकुशल संपन्न हुई। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि, संवेदनशील स्थानों पर सख्ती से अराजकतत्वों को चिन्हित किया जाएगा। यात्रा को लेकर किसी भी विवाद व अन्य समस्याओं की जानकारी लेकर निपटाने के प्रयास किए जा रहे है। संभ्रांत नागरिकों से अनुरोध किया। कावड़ यात्रा के दौरान उपद्रवियों पर नजर रखकर पुलिस को सूचित करें। मौके पर अजय सिंह उर्फ पिंटू, सुरेंद्र कुमार, कन्हैया राम, मो. शौकत, उमाशंकर यादव, आशाराम, अयोध्या प्रसाद मौर्य, वीरेंद्र मौर्य,नारद विश्वकर्मा, वैजनाथ गौतम, राधेश्याम राजभर, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।