अम्बेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर एक सप्ताह चलने वाले वार्षिक उर्स मेले में मंगलवार को 25 मोहर्रम को सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ (मोईन मियां) बाद नमाज अशर अपने लाव लश्कर के साथ खानकाहे हुसैनिया अशरफिया से निकलकर फोखराओ एवं मलंगों के साथ सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर पहुंचे। फोखराओ ने सूफी तराना एवं हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए आलम शाह के नेतृत्व में सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ को लेकर आस्ताने आलिया पर पहुंचे। जहां पर सज्जादानशीन सैयद मोइनुउद्दीन अशरफ ने 25 मोहर्रम की रस्म अदा किया। रस्म अदा करते हुए सज्जादानशीन ने चादर पोशी की तथा देश में अमन चैन के लिए विशेष दुआ मागी। विशेष दुआ के दौरान खानवादे अशरफिया के सैयद अली अशरफ,सैयद हसन अशरफ, सैयद हुसैन अशरफ,सैयद सुल्तान अशरफ,सैयद इमरान अशरफ,फिरोज सिद्दीकी,सैय्यद मोहम्मद अशरफ,सैय्यद आलेमुस्तफा,आसिफ खान, लल्लू खादिम, सैय्यद यहिया अशरफ, डॉ जेया अशरफ, फैजान खान, इमरान गांधी, लल्लू शाह, इरफ़ान शाह, मोबीन शाह, राज खान, ज़हीन अब्बास के साथ सुरक्षा व्यवस्था में बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, किछौछा चौकी प्रभारी रामकिशोर रावत उपनिरीक्षक मोहम्मद जैद,कांस्टेबल रणधीर सिंह,कृष्णकांत ठाकुर,अमलेश यादव व पीएससी के जवान मौजूद रहे।
सज्जादानशीन मोईनुद्दीन अशरफ ने मांगी देश के अमन चैन की दुआ
RELATED ARTICLES