अंबेडकर नगर। विद्युत उपकेंद्र मकोईया में नवागत उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने कमान संभालते ही क्षेत्र वासियों को बिजली विभाग की सुविधाओं एवं योजनाओं को पहुंचाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है जिससे आम जनमानस से लेकर किसान भाई तक सरकार की मनसा के अनुरूप बिजली विभाग की योजनाओं का लाभ से कोई निजी नलकूप उपभोक्ता वंचित न रह जाए। इसी क्रम में उपखंड अधिकारी वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निजी नलकूप उपभोक्ताओं हेतु मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है। जिसमें 31 जुलाई 2024 तक पंजीकरण कराने पर निजी नलकूप के बिल में 1 अप्रैल 2023 से छूट दी जाएगी। बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने निजी नलकूप के 31 मार्च 2023 तक के समस्त बकाए का पंजीकरण कराकर भुगतान करना होगा जिसमें ब्याज माफी भी दी जा रही है। अपने बकाए का एक मुफ्त भुगतान कर ब्याज में 100% अथवा तीन किस्तों में भुगतान कर 90% अथवा 6 किस्तों में भुगतान कर 80% ब्याज की छूट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। मेरा हर संभव प्रयास है कि इस योजना का लाभ प्रत्येक निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मिल सके। ओटीएस योजना एकमुश समाधान योजना निजी नलकूप हेतु चल रहा है जिसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 को है।
निजी नलकूप ओटीएस योजना का 31 जुलाई तक उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ
RELATED ARTICLES