- दो माह बीतने पर भी चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षामित्रों को मानदेय न दिए जाने पर शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने ब्यक्त की कड़ी नाराजगी
- जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों पर शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान को लेकर लगाया उदासीनता व लापरवाही बरतने का आरोप
अम्बेडकर नगर। कैमरा मैन, विडियो ग्राफी में चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षामित्रों के मानदेय का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। चुनाव ड्यूटी के मानदेय का अभी तक भुगतान न होने कारण जनपद के शिक्षामित्रों में रोष व्याप्त है।दो माह का समय बीतने के बाद भी,अभी तक चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान न किए जाने पर जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने कड़ी नाराजगी ब्यक्त करते हुए अधिकारियों व जिला प्रशासन पर शिक्षामित्रों के चुनाव ड्यूटी के मानदेय भुगतान को लेकर लापरवाही व उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही शिक्षामित्रों के चुनाव ड्यूटी के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों व जिला प्रशासन की होगी। जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्रों के हितों की अनदेखी किसी भी कीमत पर शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों के हितों की रक्षा हेतु शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर निरन्तर संघर्षरत रहेगा। जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने बताया कि 25 जुलाई को जनपद के शिक्षामित्र काला दिवस के रूप में मनायेंगे। विरोध स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करेंगे व मृतक शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर द्वारा शिक्षामित्र की मांगों लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पोस्ट कार्ड भेजा जाएगा। वहीं शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिला महामंत्री मोहम्मद मोसीर खान ने जनपद के शिक्षामित्रों से एकजुट होकर शिक्षामित्र हित में संघर्ष करने की अपील किया है।