Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरनवागतत एसडीओ वीरेंद्र शुक्ला का जू० इं०स०अम्बेडकर नगर टीम ने किया जोरदार...

नवागतत एसडीओ वीरेंद्र शुक्ला का जू० इं०स०अम्बेडकर नगर टीम ने किया जोरदार स्वागत

अंबेडकर नगर। विद्युत उपकेंद्र मकोईया में विद्युत उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने संभाली कमान। पूर्वांचल से मध्यांचल का सफर किया तय और विद्युत उपकेंद्र मकोईया में उपखंड अधिकारी की कमान संभाली। पूर्वांचल से मध्यांचल में अपनी सेवा देने के लिए आए उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला का रवि शंकर निषाद अध्यक्ष जू०इं० स०अम्बेडकर की टीम द्वारा पुष्प कुछ भेंट कर जोरदार स्वागत करते हुए शुभकामनाएं अर्पित किया गया। जू० इं० संगठन के पदाधिकारीओं को अपने बीच पाकर उपखंड अधिकारी ने खुशी का इजहार किया। स्वागत के दौरान संजय यादव प्रदेश सचिव वि०मजदूर पंचायत यूपी,जेई मुन्नालाल यादव (जू०इं०सं०), आरके पाल जिला उपाध्यक्ष, कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार, कार्यकारी सहायक दिनेश कुमार के अलावा आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments