हंसवर अंबेडकर नगर: 17 जुलाई बुधवार को हंसवर में दसवीं मोहर्रम के दौरान अंजुमन शबाबुल मुस्लिमीन के नेतृत्व एंव कलीम,समद, सेराज की देख-रेख में दसवीं मोहर्रम का ताजिया जुलूस ढोल नगाड़े के साथ बड़ी चौक निकाला गया। जुलूस हंसवर चौक से निकलकर हंसवर बाजार में भ्रमण किया। ताजिया जुलूस के दौरान आजादारो द्वारा मातमी नोहा पढ़ते हुए मातम मनाया गया। इस दौरान दसवीं मोहर्रम के जुलूस को देखने के लिए आसपास के गांव एवं बाजार वासियों ने सड़क के किनारे खड़े होकर मातमी जुलूस को देखा तथा इमाम हुसैन की शहादत को नोहा के माध्यम से जाना। बाजार में भ्रमण के दौरान पुलिस के जवानों के साथ थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। तथा जुलूस में ग्राम प्रधान कन्हैया राम, लेखपाल रवीन्द्र वर्मा मौजूद रहे। हंसवर बाज़ार में भ्रमण के बाद शाम को ताजिया जुलूस दफन होने के लिए कर्बला के लिए रवाना हो गया। तथा देर रात गमगीन आंखों से ताजिया को सुपुर्द ए खाक किया गया।
हंसवर में धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम देर रात गमगीन आंखों से ताजिया को कर्बला में किया सुपुर्द ए खाक
RELATED ARTICLES