हंसवर अंबेडकर नगर। तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। चार पहिए में सवार चालक तथा वाहन में सवार लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से निकल कर जिला अस्पताल भेजा गया। मामला हंसवर ग्राम सभा के मोहल्ला डड़वा का है जहां पर गुरुवार की दोपहर स्थानी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी कुलदीप वर्मा पुत्र राम यज्ञ अपने चार भाई चार पहिया वाहन वाहन संख्या यूपी 42 ए एम 3607 से अमितेश पुत्र राम रूप के साथ जा रहा था। सेमऊर खानपुर झझवा मार्ग में डड़वा गांव के पुलिया के समीप अचानक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क के किनारे आम के पेड़ के नीचे बैठे बुजुर्ग महिला भी चपेट में आ गई हालांकि बाल बाल बच गई। कार पलटने से स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी वहां आ पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से कार में सवार घायलों को बाहर निकल गया। तथा जिला अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के दौरान चालक का सर फटने से काफी घायल हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि, वाहन तेज रफ्तार में थी जिससे कि हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी बाल बाल बचे लोग
RELATED ARTICLES