अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने केवल विधुत विभाग की समीक्षा किया गया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि विभाग में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। आईजीआरएस का निस्तारण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए और भविष्य में ध्यान रखा जाय कि डिफाल्टर संदर्भ न होने पाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आख्या अपलोड करने से पहले आप सभी स्वयं से देखें बिना देखें कोई आख्या अपलोड न किया जाये अन्यथा की स्थिति में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अधिशाषी अभियंता विद्युत तथा ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एजाज रसूल मौके पर उपस्थित रहे।
विद्युत विभाग की आईजीआरएस समीक्षा बैठक सम्पन्न,ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
RELATED ARTICLES