Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरनाव से करमुल्हा गांव पहुंचकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, तमसा नदी का...

नाव से करमुल्हा गांव पहुंचकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, तमसा नदी का बड़ा जलस्तर, टूट कर बह गया लकड़ी का पुल

अम्बेडकरनगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने उपजिलाधिकारी जलालपुर के साथ विकास खण्ड भियांव के राजस्व ग्राम करमुल्हा का निरीक्षण किया गया। तमसा नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण गांव चारों तरफ से घिर जाता है, तमसा नदी पर बना लकड़ी का पुल टूटकर बह गया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नाव से करमुल्हा गांव पहुंचकर भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर मौके की स्थिति की जानकारी लिया। लकड़ी का पुल गिर जाने के कारण ग्रामीणों को लंबे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे उन्हें अधिक कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना अति आवश्यक है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल दो नाव उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी भियांव को निर्देशित किया कि बंधा की ऊंचाई कम है टीम लगाकर उसे तत्काल ऊंचा कराया जाय, जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता किया ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि तमसा नदी पर लकड़ी के पुल के स्थान पर स्थाई पुल बनवाया जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तथा सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी से इसका एस्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द शासन को प्रेषित किया जायेगा । जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। आम जन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा मौके की स्थिति से लगातार अवगत कराते रहे। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जलालपुर सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेन्द्र कुमार मौर्य, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी भियांव तथा ग्रामीण माैक पर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments