हंसवर अंबेडकर नगर। बीती रात मछली पकड़ने गए अधेड़ की तालाब में डूब कर मौत हो गई। मामला हंसवर थाना क्षेत्र के स्वर्गीय सपा विधायक हाजी अजीमुल हक पहलवान के घर के पीछे स्थित पुराने तालाब में बीती देर रात 50 वर्षीय मोहम्मद असजद पुत्र मोहम्मद हनीफ तालाब में मछली मार रहे थे। उन्हीं के साथ में मछली मारने गए मोहम्मद रागिब व महबूब आलम ने बताया कि, रात्रि में मछली मारते समय किस के द्वारा टॉर्च बारा गया। मोहम्मद असजद ने कहा कि, तुम लोग भाग जाओ मैं निकल जाऊंगा। कुछ देर बाद रात्रि में ही आवाज आई तालाब में कोई डूब रहा है। लोग वहां नाव लेकर पहुंचे और तलाश किया लेकिन कोई नहीं मिला। सुबह स्थानी गोताखोरों के मदद से तालाब में मोहम्मद असजद के शव को खोजा जा रहा था। फिर हंसवर पुलिस की मदद से टांडा के गोताखोर सुरेंद्र मांझी, अभय माजी और मैंदी घाट के गोताखोर रंगीलाल की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के पश्चात तालाब से शव को बाहर निकल गया। बता दे कि, मोहम्मद असजद कारपेंटर का काम करके अपना परिवार चलता था। तथा उसे मछली मारने का भी शौक था। वही उसकी मौत के पश्चात उसके परिवार में पत्नी के साथ-साथ चार नाबालिक बेटे भी अनाथ हो गए। शव बाहर आते ही वहां पर स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल रवींद्र वर्मा, इंजीनियर मुसाब अजीम, ग्राम प्रधान कन्हैया राम, भुलेपुर ग्राम प्रधान तारीख अनवर, हाजी मोहम्मद शाहिद, मजारुलहक डा 0 जाहिद शाहिद भारी भीड़ मौजूद रहे। वहीं शव देखने के पश्चात परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष संजय पांडे द्वारा बताया गया कि, किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रात्रि में मछली पकड़ने गए अधेड़ की तालाब में डूब कर मौत शव बरामद
RELATED ARTICLES