Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरमोहर्रम व आगामी उर्स मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौतुम्भ की...

मोहर्रम व आगामी उर्स मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौतुम्भ की अध्यक्षता पीस कमेटी की बैठक संपन्न

बसखारी,अम्बेडकरनगर। मोहर्रम व आगामी उर्स मेले को लेकर बसखारी थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौतुम्भ की अध्यक्षता तथा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मोहर्रम के साथ उर्स मेले पर चर्चा हुई। मोहर्रम का जुलूस 10 से 17 जुलाई तक दरगाह अस्ताना से निकल कर दरगाह क्षेत्र में भ्रमण करेगा। बैठक के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न मुद्दों पर उपजिलाधिकारी न्यायिक टांडा व पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपने विचार व्यक्त किये साथ ही लोगों ने मेले के दौरान नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से साफ सफाई कराने की व्यवस्था पर भी जोर दिया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों को मोहर्रम सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शक्त हिदायत दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि बसखारी के लोग जिस तरह आपसी सौहार्द के साथ मोहर्रम का ताजिया जुलूस निकालने के लिए एकमत है उससे हम पूरी तरह आस्वस्थ हैं कि किसी प्रकार की कोई समस्या क्षेत्र में नहीं होगी। बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक ने दरगाह परिसर क्षेत्र का निरीक्षण किया। वही मेले को साकुशल संपन्न करने के लिए 4 अस्थाई चौकियां भी स्थापित किया तथा चौकी प्रभारी को भी नियुक्त किया। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने कहा कि यदि कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उपजिलाधिकारी न्यायिक टाण्डा,क्षेत्राधिकारी नगर सुरेश कुमार मिश्र, निरीक्षक संत कुमार सिंह, निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय,उपनिरीक्षक विनोद यादव,उपनिरीक्षक वन्दना मौर्या,सैयद फैजान अशरफ,मो. दबीर, सैय्यद यहिया अशरफ,सैय्यद अज़ीज़ अशरफ,लल्लू खादिम,सैय्यद जहांगीर अशरफ,फहद अशरफ, मो. आसिफ, फैजान खान,अब्दुल गफूर,दस्तगीर अंसारी, सैयद खलीक अशरफ,हकीम इरफान,कलाम शाह, गुड्डू शाह, कुमेल सिद्दीकी,राजमन भारती,विनोद कुमार,निरंजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments