अम्बेडकरनगर। जनपद के बेवाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत संगिया नरायनपुर में हुई हत्या का 12 घण्टे में खुलासा करते हुए घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध पिस्टल, चारपहिया वाहन व चापड़ के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बेवाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र अन्तर्गत संगिया नरायनपुर गांव के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की तो मृतक की पहचान 45 वर्षीय विनोद उपाध्याय पुत्र बाबूराम उपाध्याय निवासी उस्मापुर ताराखुर्द थाना मालीपुर के रूप में हुई । उक्त मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर मु0अ0सं0 92/24 धारा 103 (1) बीएनएस बनाम यशवंत यादव, सुनील यादव पुत्रगण राजमन यादव निवासी बरामदपुर लोहारा थाना महरूआ जनपद अम्बेडकरनगर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। हत्या की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना में अभियुक्त सुनील यादव,यशवंत यादव पुत्रगण राजमन यादव निवासी बरामदपुर लोहारा थाना महरूआ, अनूप यादव उर्फ रामा अनुज यादव पुत्र सरजूराम यादव निवासी होरिलपुर थाना बेवाना तथा रवि यादव पुत्र स्व0 रामकिशन यादव निवासी सोनगांव थाना कोतवाली अकबरपुर अम्बेडकरनगर को मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर दियरा अण्डरपास से लखनऊ जाने वाली सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया। जबकि एक अभियुक्त दिलीप यादव अभी फरार है । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मृतक विनोद उपाध्याय द्वारा अभियुक्त सुनील यादव से ब्याज का कई लाख रुपये लेनदेन था। जिससे मृतक विनोद उपाध्याय बार-बार हर जगह पैसे मांगता तथा बेइज्जत करता था कभी-कभी पैसे मांगने के लिए घर पर भी आ जाता था और बेइज्जत करता था। बीती रात मृतक ने अभियुक्त सुनील यादव से फोन करके कहा कि मैं पैसा लेने आ रहा हूं घर पर मिलना जिससे अभियुक्त सुनील यादव ने अपने मित्र अनूप यादव,रवि यादव भाई यशवन्त यादव व दिलीप यादव के साथ मिलकर घटना में प्रयुक्त वाहन से बेवाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत संगिया नरायनपुर गांव के पास विनोद उपाध्याय की गोली मारकर तथा चापड़ मारकर हत्या कर दिया। हत्या में शामिल 4 अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद 32 एमएम अवैध पिस्टल के साथ एक चारपहिया वाहन व चापड़ बरामद कर लिया है। हत्या का खुलासा करने में बेवाना थानाध्यक्ष प्रेमचन्द मय पुलिस टीम, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक अजय प्रताप मय टीम व प्रभारी सर्विलांस राजीव श्रीवास्तव मय टीम शामिल रहे।
बेवाना में हुई हत्या का 12 घण्टे में खुलासा,4 अभियुक्त गिरफ्तार,ब्याज के पैसे के लेन-देन में हुई थी हत्या
RELATED ARTICLES