आलापुर,अंबेडकर नगर। विद्युत वितरण खण्ड रामनगर में कार्यरत उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी का बीते दिनों स्थानांतरण हो गया था जिनका आज उपखण्ड कार्यालय पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। मालूम हो कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरित उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी को फूल मालाओं से लाद कर एवं उपहार भेंट कर भव्य विदाई किया। गणमान्य लोगों एवं कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह में शामिल लोगों ने द्विवेदी जी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ रहने की कामना किया। भव्य विदाई समारोह से श्री द्विवेदी भावुक और सभी लोगों के स्नेह प्यार मिलने की सराहना करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बसपा नेता पवन मौर्या ,बीजेपी नेता नारद विश्वकर्मा , उपखण्ड अधिकारी सत्य नारायण थारू, बृजेश कौशिक, अवर अभियन्ता अभिषेक गुप्ता , दिलीप कुमार पटेल, रवीन्द्र कुमार मौर्या, शैलेन्द्र देव मिश्रा, दिनेश वर्मा , प्रदीप जयसवाल, बिलिंग सर्किल इंचार्ज हेमंत कुमार, बिलिंग सुपरवाइज़र अंकित सिंह, ज्ञानदीप सिंह, दीपक सिंह, देवानंद दूबे, अजीत यादव, नागेंद्र प्रताप सिंह , शेषनाथ यादव, जीतू निगम, विशाल सिंह आदि गणमान्य लोग एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी को दी गई भव्य विदाई
RELATED ARTICLES