अम्बेडकरनगर। बी.एन.के.बी.पी.जी. कॉलेज अकबरपुर में नशा विरोधी पखवाड़ा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नशा के दुष्प्रभाव के बारें में बताया और नशा न करने बाले लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरुरी है l कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बृजेश कुमार आबकारी निरीक्षक आलापुर ने छात्र – छात्राओं को नशे से मुक्त रहने की शपथ दिलाई और आबकारी निरीक्षक अकबरपुर प्रदीप मिश्र ने महाविद्यालय प्रांगण का निरीक्षण कर उसे धूम्रपान निषेध जोन घोषित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी नशा मुक्त रहने की शपथ ली ।
नशा मुक्त रहने की दिलायी गयी शपथ
RELATED ARTICLES