Tuesday, August 19, 2025
Homeअम्बेडकरनगरदशवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य मनाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

दशवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य मनाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

अम्बेडकरनगर । दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, पूर्व सांसद रितेश पाण्डे, की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी l बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शासन के मंशानुरूप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जनपद में भव्य तरीके से मनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा जिला / तहसील/ब्लाक स्तर पर दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। जिसको भव्य रूप प्रदान करने के लिए सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम सभा के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के नेतृत्व में पंचायत भवन, क्रीड़ा स्थल में दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाया जाये।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की अपेक्षानुरूप दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह (दिनांक:15.06.2024 से दिनांक 21.06.2024 तक) जनपद, तहसील, ब्लाक, एवं पंचायत स्तर पर मनाया जाना है। तदोपरान्त दिनांक 21.06.2024 को निर्धारित योग प्रोटोकाल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास का प्रातः 06:00 बजे से 07:00 बजे तक का आयोजन निर्धारित है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूल/कालेजों की सहभागिता,समस्त प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्चस्तर माध्यमिक विद्यालयो को दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से एक दिन पूर्व खुलवाकर समुचित सफाई व्यवस्था करवा कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून को जनपद स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन चन्द्र शेखर आजाद पार्क मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर आवास के सामने दिनांक: 21.06.2024 को प्रातः 06:00 बजे किया जायेगा। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि तीन प्रवेश द्वारों पर तीन एम्बुलेंस पैरा मेडिकल स्टाफ एवं लाईफ सेविंग ड्रग सहित स्थारित करें । पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करे।अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल के आस-पास साफ-सफाई मोबाईल टॉयलेट, पीने योग्य पानी का टैंकर, कार्यक्रम स्थल पर पानी का छिडकाव कराना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार , डॉ. रजनीश सिंह तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments