Tuesday, July 29, 2025
Homeअम्बेडकरनगर8 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संघ ने दिया ज्ञापन

8 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संघ ने दिया ज्ञापन

अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए 8 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त खंड विकास अधिकारी बसखारी को दिया। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सन 2021 में प्रधानों को 8 बिन्दुओ पर सहूलिया देने की बात की गयी थी। जिसको लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष बसखारी विजयमणि यादव ने प्रमुख आठ मांगे जिसमें सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर,शौचालय केयरटेकर एवं प्रधान की मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा, रजिस्टर्ड डिप्लोमा होल्डर अथवा जनपद में नियुक्त किसी भी तकनीकी सहायक से एस्टीमेट बनवाने की छूट, जिले के प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों की सहभागिता में पंचायत से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए जनपद स्तर पर एक बार प्रत्येक गांव में जिलाधिकारी की बैठक,जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व के साथ अन्य मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बसखारी ब्लॉक पर प्रधान संघ अध्यक्ष विजय मणि यादव के नेतृत्व में प्रधानों ने संयुक्त खंड विकास अधिकारी घनश्याम वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार ,राम अक्षयवर मौर्य, संदीप यादव, बलराम यादव, आसाराम यादव, आरिफ खान, मानचन्द, विनोद कन्नौजिया, कृपाराम, बाबूराम सहित अन्य प्रधानगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments