Tuesday, July 29, 2025
Homeअम्बेडकरनगरसितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मो. शफी

सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मो. शफी

अम्बेडकरनगर। सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मो. शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान को देश की राजधानी दिल्ली के गालिब एकेडमी में नेशनल उर्दू एवार्ड मिलने पर कलम कबीला के तत्वावधान में जलालपुर स्थित वाजिदपुर में संस्था के संस्थापक मो.अजीम अंसारी की अध्यक्षता तथा डॉ. मो. असद के संचालन में इस्तकबालिया (अभिनंदन) कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष मो. सद्दाम ने कहा कि शिक्षक मोहम्मद असलम खान उर्दू जुबान की तरक्की व उर्दू की तालीम समेत शैक्षिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेते रहते हैं।संस्थापक मो.अजीम अंसारी ने कहा कि उर्दू की मिठास व लहजे से प्रभावित होते हुए असलम खान उर्दू की तरक्की के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं,और उर्दू की शमा को जलाए रखने में किरदार अदा कर रहे हैं।डा.मो.असद ने कहा कि शिक्षक असलम खान की हमारी उर्दू के कई इल्मी व अदबी सेमिनार में मुलाक़ात हो चुकी है,उनके बोलने का अंदाज निराला है।इस दौरान शहजादा फरहान, मेराज हुसैन, साबिर जलालपुरी,फैज शेख, मो.हारिस,साबिर जलालपुरी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments