अम्बेडकरनगर । बसखारी क्षेत्र के होनहार छात्रों ने देश की उत्कृष्ट परीक्षा आईआईटी जे ई एडवांस्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करके क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन किया है। बसखारी क्षेत्र अन्तर्गत अरूसा आजमपुर निवासी दिव्यांश चौधरी ने प्रथम प्रयास में जेईई मेंस परीक्षा में 99.98 प्रसेंटाइल अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। दिव्यांश के बड़े पिता अवध बार के प्रेसिडेंट,अपर महाधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ राकेश चौधरी, पिता इंजीनियर दिनेश चौधरी और चाचा राजेश चौधरी जिला जज कानपुर, चाचा पंकज पटेल अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ ने खुशी व्यक्त किया। आजाद पब्लिक स्कूल बुलंदशहर से इंटरमीडिएट सी. बी.एस. ई. बोर्ड परीक्षा 2024 में 96.8 प्रतिशत अंक के साथ पास किया है। दिव्यांश ने हाईस्कूल परीक्षा सेठ एम आर जयपुरिया कालेज लखनऊ में दिया था जिसमें 99.25 प्रतिशत अंक हासिल किया था। 12 फरवरी को घोषित जे. ई. ई. मेन परिणाम में 99.98% अंक हासिल करने वाले दिव्यांश ने 9 जून को घोषित जेईई एडवांस में ऑल इंडिया 128 रैंक प्राप्त किया इनके बड़े भाई अस्तित्व चौधरी भी आई आई टी कानपुर के टापर रहे हैं और यू.एस.ए. की मार्गन स्टैनले विश्व कि सर्वोच्च स्तरीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी में मुम्बई में तैनात हैं।
वही सेमऊर खानपुर निवासी अवनीश श्रीवास्तव के पुत्र देवेश श्रीवास्तव ने घर पर ही रहकर जेई एडवांस परीक्षा में 99.2 परसेंटाइल अंक प्राप्त करते हुए 139 रैंक प्राप्त किया। मैरी लूकेश स्कूल प्रयागराज में इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जेई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 139 प्राप्त करने पर क्षेत्र में लोगों ने देवेश श्रीवास्तव को बधाई दिया। पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, सांसद लालजी वर्मा,विधायक राम मूर्ति जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा,अवनीन्द्र वर्मा,अशोक वर्मा, विनोद यादव,डा० अमित वर्मा, नरेन्द्र भारती, अभिषेक वर्मा, कुन्दन यादव,अरविन्द वर्मा व अमितेश वर्मा,अभिषेक श्रीवास्तव,रजनीश श्रीवास्तव सहित सैकड़ो लोगों ने दिव्यांश चौधरी व देवेश श्रीवास्तव को बधाई दिया।