हंसवर अम्बेडकर नगर। गंगा दशहरा तथा ईद उल अजहा त्यौहार को लेकर हंसवर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में बुधवार की शाम 4:00 बजे पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में दोनों समुदाय के शंभ्रांत लोग मौजूद रहे। गंगा दशहरा को लेकर थाना प्रभारी ने काफी सतर्कता दिखाते हुए कहा कि, स्नान करने वाले दिन केवटला घाट, लंगड तीर घाट पर गोताखोर, नाव तथा नायलॉन की रस्सी का इंतजाम जरूर कराया जाए। जिससे गंगा दशहरा पर घाटों पर नहाने आए लोगों की सुरक्षा की जा सके। तथा बकरीद को लेकर थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि, नमाज ईदगाह के अंदर ही अदा करें रास्ते पर नमाज ना पड़े। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना देने की हिदायत दी गई। जानवरों की कुर्बानी के दौरान ध्यान रखा जाए की स्थान जहां कुर्बानी की जा रही है चारों तरफ से बंद हो। कुर्बानी में निकलने वाले अपशिष्ट मालवे को जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया जाए। आगे बताते हुए कहा कि, कुर्बानी के समय किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से सतर्क रहें। किसी भी प्रकार का कोई अराजक तत्व अफवाह फैलता है तो इसकी सूचना संबंधित थाने तथा अधिकारी को अवश्य दें। आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मिलजुल कर मनाएं। बैठक में प्रधान बनियानी देवमणि यादव, प्रधान भुलेपुर मोहम्मद तारिक, हंसवर ग्राम प्रधान कन्हैया राम, सिराज अहमद, मौलाना सलाउद्दीन, भाजपा नेता नारद विश्वकर्मा, अनवर अली, शाह आलम, प्रधान प्रतिनिधि केवटला बाबूराम, मोहम्मद अनीस, मौलाना अशफाक, यार मोहम्मद के साथ भारी संख्या में दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों के साथ-साथ पुलिस बल भी मौजूद रहे।
गंगा दशहरा तथा ईद अल अजहा त्यौहार को लेकर बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक
RELATED ARTICLES