अम्बेडकरनगर। हंसवर थानाक्षेत्र अन्तर्गत लंगड़तीर घाट पर सोमवार को अंतिम संस्कार में गया मुंडेरा निवासी एक युवक सरयू नदी में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश शुरू किया परन्तु सफलता नहीं मिल सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसवर थानाक्षेत्र अन्तर्गत मुंडेरा निवासी चुनमुन उर्फ बब्लू पुत्र संतराम गुप्ता के गांव की बुजुर्ग महिला शांति देवी का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर लंगड़तीर स्थित घाट पर पहुंचे। अंतिम संस्कार के बाद नदी में स्नान के दौरान तैर रहा था, इसी बीच चुनमुन नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया। मौके पर मौजूद लोगो को उसके डूबने का अहसास नहीं हो सका। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर लगाकर तलाश कराना शुरू किया, लेकिन बगैर जाल के सफलता नहीं मिल सकी।नदी में डूबा युवक मुबारकपुर बाजार में मोबाइल की दुकान चला कर जीवन यापन कर रहा था। नदी में डूबे युवक का एक बेटी व एक बेटा भी है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या जिले से एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है, एनडीआरएफ की टीम आने के बाद युवक की तलाश करायी जायेगी।