अम्बेडकरनगर। टाण्डा तहसील अन्तर्गत बुढ़नापुर निवासी वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा की 86 वर्षीय माता दमयंती वर्मा का रविवार शाम को निधन हो गया। दमयंती वर्मा लगभग 10 वर्ष से पैरालिसिस की शिकार थी।उनके निधन की सूचना पर क्षेत्र के लोगों का उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला जारी रहा। बताते चले की दमयंती वर्मा पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुकी है। सोमवार की सुबह 10:00 बजे अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा घर से निकलकर महादेव घाट पहुंची जहां पर उनके पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा उर्फ माथुर ने मुखाग्नि दिया। वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा की मां के अंतिम संस्कार में महादेव घाट पर भारी भीड़ उमड पड़ी।इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व एमएलसी बलराम यादव,पूर्वी एमएलसी हीरालाल यादव ,कटेहरी विधायक लालजी वर्मा, टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा,आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त,सांसद राम शिरोमणि वर्मा,धर्मवीर सिंह बग्गा,सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, पूर्व विधायक सुभाष राय,भीम निषाद,टाण्डा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा,शेष कुमार वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा,अनीसुर्रहमान,चंद्रभान यादव,अनवर सादात अनुसारी,पवन मौर्य,भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी, मिथिलेश त्रिपाठी,शिवपूजन वर्मा, रमाशंकर सिंह,कक्कू पांडे,विधान चौधरी,चंद्रशेखर वर्मा,कुलदीप वर्मा, दिनेश वर्मा सहित काफी संख्या में लोगों ने महादेव घाट पहुंचकर अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बधाया।
पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा की मां का निधन,अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़
RELATED ARTICLES