आलापुर,अंबेडकर नगर।विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत थाना राजेसुल्तानपुर व पंजाब पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स ने थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी की अगुवाई में राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र की बाजारों में पैदल मार्च कर लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर चुनाव में मतदान करने का भरोसा दिया। मालूम हो थानाध्यक्ष राजे सुल्तानपुर विजय तिवारी की अगुवाई में मय फोर्स उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, जंगेश खान, हेड कांस्टेबल सुभाष यादव, कांस्टेबल कृष्णानंद यादव, रविन्द्र चौहान आदि के साथ पंजाब पुलिस पैरा मिलिट्री फोर्स ने राजेसुल्तानपुर, पदुमपुर, देवरिया बाजार, गढ़वल आदि बाजारों में पैदल मार्च कर लोगों को कोई भयमुक्त होकर चुनाव में मतदान करने का भरोसा दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी चौराहों एवं क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद हैं आम जनमानस को किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी। सभी लोग आचार संहिता को ध्यान में रखकर शान्ति व्यवस्था कायम रखकर मतदान करें किसी भी तरीके की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन की मदद लें पुलिस आप सभी के सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है और क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर आराजकतत्वो पर नजर रखी जा रही है ।
स्थानीय पुलिस के साथ पंजाब पुलिस एवं पैरा मिलिट्री फोर्स ने निर्भीक होकर मतदान करने का दिया भरोसा
RELATED ARTICLES