Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरलोकतन्त्र और संविधान को बचाने के लिए तानाशाही सरकार उखाड़ फेंकेगी जनता:...

लोकतन्त्र और संविधान को बचाने के लिए तानाशाही सरकार उखाड़ फेंकेगी जनता: त्रिभुवनदत्त

आलापुर,अंबेडकर नगर।लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही सरकार चलाने वाले संविधान को खत्म करने का दिवा स्वप्न देख रहे हैं लेकिन जनता लोकसभा चुनाव में मंहगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और संविधान सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है। उक्त बातें लोक सभा क्षेत्र 62 संत कबीर नगर के गठबन्धन के प्रत्याशी/ पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद के समर्थन में आज अम्बेडकरनगर जिले की विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड जहाँगीरगंज के ग्राम समडीह मे अनिल राजभर के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक/लोकसभा संत कबीर नगर के प्रभारी त्रिभुवनदत्त ने नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए कहा । इस दौरान 62 लोक सभा क्षेत्र सन्त कबीर नगर से समाजवादी पार्टी (इंडिया) गठबंधन के प्रत्याशी लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू निषाद को भारी मतों से विजई बनाने की अपील सपा के स्टार प्रचारक आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त ने की। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव ने किया। इस दौरान विकास खण्ड रामनगर के ब्लाक प्रमुख विकास यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष सीमा यादव, बिट्टू यादव, अनिल राजभर, दिनेश निषाद, लालमणि गोंड, अमरजीत यादव, विजय प्रताप यादव उर्फ साधू, राजमन गौतम, मो आरिफ सिद्दीकी, सुरेन्द्र उर्फ चक्कू, रामबेलस यादव, पूर्व प्रधान रामपति मौर्य, बजरंगी निषाद, योगेन्द्र प्रजापति, बिट्टू राजभर, चंद्रभान मौर्य, सधई निषाद, गौतम कन्नौजिया, अंगद गोंड, गुड्डू गोंड, राजमन गोंड, विश्वनाथ यादव, अर्जुन गौतम, राम अवध यादव, अजय कुमार गौतम, कौशिल्या गोंड, उर्मिला, दुर्गावती पाण्डे, लीलावती राजभर,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहें। नुक्कड़ सभा के दौरान भाजपा बूथ अध्यक्ष रामचन्द्र राजभर ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर प्रमुख विकास यादव एवं बिट्टू यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। विधायक त्रिभुवनदत्त ने करतल ध्वनि के बीच समाजवादी पट्टिका पहनाकर रामचन्द्र राजभर को सम्मानित किया और सपा में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए हमेशा मान सम्मान सुरक्षित रखने का भरोसा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments