Thursday, April 3, 2025
Homeअम्बेडकरनगरअमित शाह की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब, बेरोजगारी,महंगाई और भ्रष्टाचार पर...

अमित शाह की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब, बेरोजगारी,महंगाई और भ्रष्टाचार पर नहीं बोले : गृह मंत्री

अमित शाह की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब, बेरोजगारी,महंगाई और भ्रष्टाचार पर नहीं बोले : गृह मंत्री

 

 

 

अम्बेडकरनगर । 55 लोकसभा अम्बेडकरनगर में चुनाव प्रचार की आखिरी दिन शिव बाबा के मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीओके हमारा है कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है भाजपा वाले एटम बम से नहीं डरते हैं पीओके को हम लेकर रहेंगे। उन्होंने सम्बोधन के दौरान कहा कि आज बुद्ध जयंती है बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मैं समस्त भगवान बुद्ध के अनुयायियों को शुभकामना देता हूं। सपा और कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर निर्माण नहीं होने दिया। सपा वालों ने राम भक्तों के ऊपर गोली चलवाई थी यह चुनाव राम भक्तों का गोली चलवाने वालों व राम मन्दिर बनाने वालो के बीच है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश यादव को निमंत्रण दिया गया लेकिन वह अपना वोट बैंक बचाने के लिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश के 80 करोड लोगों को केवल मोदी ही राशन दे सकते हैं उन्होंने कहा कि देश के लोगों को पक्का मकान शौचालय व स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा मोदी सरकार ने उपलब्ध कराई है। कांग्रेस ओबीसी एसी का आरक्षण मुसलमान को देना चाहती है राहुल गांधी बताएं कि उनकी सरकार बनने पर प्रधानमंत्री कौन बनेगा। मोदी ही पाकिस्तान को जवाब दे सकते हैं अमित शाह ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में कट्टा बनता था अब तोप के गोले बनते हैं जिससे पाकिस्तान की छक्के छुड़ा देंगे। पहले उत्तर प्रदेश में गुंडे माफिया का राज चलता था जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से योगी ने गुंडो को उल्टा टांग कर सही कर दिया हैं। पांच चरण के चुनाव में मोदी जी को 310 सीट मिल चुके हैं जो लोग अपने परिवार के लोगों को कुछ बनाना चाहते हैं वह आपका कोई काम नहीं करेंगे। सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं शरद यादव अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं 4 जून को कांग्रेस 40 सीट पर समझ जाएगी और सपा 4 सीट भी नहीं जीत पायेगी। उन्होंने रितेश पांडे को चार लाख वोटों से जिताने के लिए लोगों से अपील किया। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान एक बार भी बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार व शिक्षा पर एक शब्द नहीं कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments