Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरभाजपा 400 पार का नारा देकर संविधान बदलना चाहती है : लालजी...

भाजपा 400 पार का नारा देकर संविधान बदलना चाहती है : लालजी वर्मा

अम्बेडकरनगर। लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी नुक्कड़ सभा करके व घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दिन-रात जुट गये हैं। बताते चलें कि अम्बेडकरनगर में आगामी 25 मई को छठे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल मतदाताओं से जनसम्पर्क करने लगे हुए हैं । इंडिया गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालजी वर्मा लगातार चुनावी समर मेें उतरकर जनता से जनसम्पर्क करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के निजामुद्दीननगर में सभासद दस्तगीर अंसारी ने सपा से लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में नुक्कड़ सभा का आयोजन कराया । जिसमें सभासद दस्तगीर अंसारी ने सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए मौका देने की बात कही। इस दौरान नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए लालजी वर्मा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा किसान विरोधी है किसने की आय दोगुनी करने का वादा करके खाद तथा बीज पर जीएसटी लगा दिया महंगाई व बेरोजगारी से जनता की कमर टूट गयी है आज का युवा रोजगार के लिए परेशान है। भाजपा सरकार ने दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा किया था परन्तु भाजपा सरकार में सभी भर्तियो के पेपर लीक हो रहे हैं जिससे युवा काफी निराशा है भाजपा 400 पार का नारा देकर संविधान बदलना चाहती है। अग्निवीर योजना से सैनिकों की नौकरी 4 साल की कर दिया। फिर भाजपा की सरकार बनी तो खाकी की नौकरी भी 3 साल रह जायेगी। भारतीय संविधान बचाने व देश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन को भारी मतों से जिताने की अपील किया। इस दौरान टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा,पूर्व एमएलसी अतहर खान, जिला उपाध्यक्ष फ़िरोज़ सिद्दीकी,विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछावी,फैजान खान,रईस खान,राजमन भारती,सुनील वर्मा,इमरान गांधी,उस्मान अंसारी,मोहम्मद आरिफ,साबिर नेता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments