अम्बेडकरनगर। हंसवर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गत वर्ष 2022 में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा कराने के मामले में पुलिस ने क्रेता सहित 9 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर मूसेपुर गांव निवासी संगीता देवी के पति श्याम प्रकाश की वर्ष 2012 में मृत्यु होने के बाद चल-अचल संपत्ति दो नाबालिग बेटों नीरज व धीरज के नाम दर्ज हो गयी थी। आरोप है कि उसी दौरान गांव के प्रदुमन व अभिमन्यु ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बड़े पुत्र नीरज को बहला-फुसला कर भूमि चक कटोखर गांव निवासी सुषमा देवी व मैंदी गांव के एक अन्य व्यक्ति ने 15 दिनों में बैनामा करा लिया था। मामले की शिकायत संगीता देवी ने पुलिस से किया था उक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। हंसवर निवासी अभिमन्यु मौर्य,प्रदुम्मन मौर्य,बसन्तलाल सोनी व चक कटोखर निवासी सुषमा समेत अन्य के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज के सहारे संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज है। पुलिस सभी आरोपियों को रविवार सुबह लगभग 11:20 बजे मुखबिर की सूचना पर हंसवर बाजार टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि अभिमन्यु मौर्य, प्रदुम्मन मौर्य, बसन्तलाल सोनी, सुषमा देवी, मो. शोएब, मो. कौशर व दिनेश कुमार को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गैंगस्टर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
RELATED ARTICLES