बसखारी अम्बेडकरनगर। बसखारी थानाक्षेत्र अन्तर्गत भिदूण में बकरी चराने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें संदीप पुत्र राम अजोर निषाद डडियवां भिदूण थाना बसखारी की तहरीर पर छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डडियवा निवासी संदीप निषाद की बकरी चरते हुए विपक्षीगणो के घर चली गयी थी जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद बुद्धिराम,मोहन,राजेन्द्र पुत्रगण मोतीलाल,जगदीश पुत्र रामअशोक,रामअशोक पुत्र साधू,फागू पुत्र साधू,मनोज पुत्र राममूरत गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। जिससे संदीप,रामअजोर,प्रमिला देवी, मीरा देवी,प्रियंका देवी,अंजनी को काफी चोट आयी है।शोर मचाने पर गांव वालो को आता देख विपक्षी गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये । इस सम्बन्ध में बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES