हंसवर,अम्बेडकरनगर। गिरोह बंद अधिनियम के तहत पुलिस ने अरविंद गुप्ता, खुशबू गुप्ता व वैभव पांडेय राजेश अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। संगठि गिरोह गैंग के सदस्यो के भौतिक के लिए नान एल्कोहालिक बडवाइजर बोतल एम्सपाइरी पर स्टीकर बदल कर फर्जी व कुटरचित स्टीकर चिपका कर बोतल की वैधता बढाकर बेचने तथा लोगों के द्वारा पैसा वापस मागने पर वापस न करने का आरोप है। इनके विरुद्ध हंसवर थाने में साल 2021 में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं केस दर्ज है। गैंग के सदस्यों ने आर्थिक लाभ के लिए नान एल्कोहालिक बडवाइजर बोतल एक्सपाइरी पर स्टीकर बदलकर फर्जी व कूटरचित स्टीकर की वैधता बढाकर बेचने तथा व्यक्तियो के द्वारा पैसा वापस मांगने पर पैसा वापस न करना के अपराध में लिप्त रहते है, जो जमानत पर बाहर है तथा अपराध करने मे सक्रिय है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि अरविंद गुप्ता जेल भेज दिया गया है। शेष अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गिरोह बंद अधिनियम के तहत पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES