अम्बेडकरनगर।बहुजन मुक्ति पार्टी की कार्यकर्ता बैठक केंद्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में रणनीति तय की गई। लोकसभा प्रत्याशी के संदर्भ में बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश उर्फ गुड्डू ने जावेद अहमद के नाम का प्रस्ताव दिया। जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक होकर के सहमति जताई। बैठक के उपरांत बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला महासचिव विकास सक्सेना ने बताया की जावेद अहमद का नाम बहुजन मुक्ति पार्टी के केंद्रीय सचिवालय में प्रत्याशी के तौर पर जिला कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव भेज दिया गया है क्योंकि बहुजन मुक्ति पार्टी में प्रत्याशी का चुनाव बहुजन मुक्ति पार्टी के बूथ लेबल के कार्यकर्ताओ की सहमति से किया जाता है। उसी के लिए आज की यह बैठक बुलाई गई थी। जावेद अहमद को प्रत्याशी चुने जाने पर सागर मौर्य, घनश्याम वर्मा, गयाराम निषाद, सुरेंद्र यादव ,मोहम्मद रमजान, साजन राजभर ,जे आर राजवंशी ,सोनू कुमार,सुग्रीव कुमार, रवि डी आर अंबेश आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया।
जावेद अहमद होंगे बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रत्याशी
RELATED ARTICLES