अम्बेडकरनगर।लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर बसखारी विकासखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को शाम 3 बजे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई गयी तथा विकासखण्ड के कर्मचारी व सफाई कर्मचारियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी । जिसमें कर्मचारियों द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,एक वोट से हार जीत एक वोट न जाए छूट आदि विभिन्न प्रकार के नारों से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि विकासखण्ड कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन गांव गांव मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कोई भी मतदान करने से वंचित न रह जाए चाहे व वृद्धि हो या विकलांग शासन के निर्देशानुसार सभी से मतदान करने की अपील की जा रही है जिससे एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी रवि पटेल,रंजन मौर्य,सर्वेश मौर्य, मनीष यादव,सतीश यादव,राहुल यादव,अशोक राजभर,शरद चंद,अनिल कुमार, विनय कुमार मिश्र,राजित राम यादव के साथ काफी संख्या में सफाई कर्मचारी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिलाएं मौजूद रही।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई गयी
RELATED ARTICLES