Tuesday, July 29, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआस्था यादव ने साबित किया प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं

आस्था यादव ने साबित किया प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं

हंसवर/आलापुर/अंबेडकर नगर। लक्ष्य हासिल करने का जज्बा हो तो प्रतिभा किसी सुविधा के लिए मोहताज नहीं होती उक्त बातें नवोदय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर एक किसान मजदूर की बेटी ने साबित किया है। मालूम हो बीते दिवस नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया,जिसमें ग्राम समडीह निवासी आस्था यादव पुत्री सुबाशचन्द्र यादव ने परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है। मालूम हो आस्था यादव के माता पिता खेती किसानी और मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं और गांव में स्थित कम्पोजिट विद्यालय समडीह में बच्चों को पढ़ने भेज कर दिन भर रोजी रोटी के लिए मेहनत करते हैं। आस्था यादव कक्षा पांच की विद्यालय से परीक्षा उत्तीर्ण किया तो विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता ने आस्था यादव की प्रतिभा को पहचान लिया और आस्था यादव का फार्म नवोदय विद्यालय में चयनित होने के लिए भरवा दिया। छात्रा आस्था ने परीक्षा दिया और जब रिजल्ट घोषित हुआ तो आस्था यादव ने परीक्षा उत्तीर्ण कर माता पिता और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का नाम रोशन कर दिया। आस्था सफलता पर प्रधानाध्यापिका गीता, शिक्षक हरिमंगल पाण्डे, सूर्यभान, मेवालाल और ग्रामीण संदीप यादव बिट्टू, सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments