हंसवर/आलापुर/अम्बेडकर नगर। सी ओ सर्किल आलापुर थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम राजेशहरयार पुर निवासी रीना गुप्ता पत्नी दुर्गेश गुप्ता बीते शुक्रवार से रविवार तक अपने मायके कुछ आवश्यक कार्य से गयी थी लेकिन जब रविवार को दोपहर लगभग एक बजे अपने मायके से घर वापस लौटी तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था एवं घर में रखा सामान तितर बितर पड़ा था। मालूम हो घर की हालत देख पीड़िता के होश उड़ गए घर में घुसकर चोरों ने नकदी, जेवरात सहित लाखों रुपए की सामान चुरा ले गए थे। पीड़िता ने थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में गांव के कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत किया है कि संदुक में रखा जेवरात और लगभग दो लाख साठ हजार रूपए की चोरी हुई है। चोरी कि घटना से डरी सहमी पीड़िता रीना गुप्ता बार बार चक्कर खाकर अचेत हो जा रही है । पीड़िता का कहना है कि शिकायत पत्र में दर्शाए गए मनबढ़ लोग बीते दिनों मायके वालों से मारपीट कर जान से मारने की एवं चोरी की घटना को अंजाम पहुंचाने को कहा था। पीड़िता ने पुलिस को लिखित सूचना दिया है जिसपर कार्यवाही शुरू कर पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।
मायके गई महिला के घर लाखों की चोरी
RELATED ARTICLES

