हंसवर, अंबेडकर नगर। सक्षम संस्था द्वारा सद्दरपुर टांडा मेडिकल कालेज ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर मे 20 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमे से 14 लोग रक्तदान के लिए फिट पाये गये। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी रक्तदानियो को भविष्य मे समय-समय रक्तदान करने लिए ब्लड बैंक द्वारा शपथ दिलाया गया। इस मौके पर सक्षम संस्था के प्रांत सह सचिव मानस वर्मा ने कहा कि, हमारा प्रयास है अपने जिले में रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाने पाये, इसी उद्देश्य के साथ हमारा संगठन समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर गरीब और असहाय लोगो की सहायता करता रहता है । इस मौके पर सक्षम संस्था के अजय शर्मा,आशुतोष वर्मा, पद्माकर सोनी, सौरभ,प्रदीप सैनी, आदित्य मौर्य, अर्पित श्रीवास्तव, अवनीश बसंतराम, विमल पांडेय,राजेश कुमार,अनुराग सिंह अनिल वर्मा, रंजीत कुमार ने रक्तदान किया। रक्तकोष विभाग से काउंसलर दीपक नाग, नवीन दीक्षित, राजकुमार, अमित, रमेश, रुचि, रंजना ने सहयोग किया।
रक्त की कमी को दूर करने के लिए आगे आया सक्षम संस्था
RELATED ARTICLES