हंसवर,अंबेडकर नगर। गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से कई किसानों के 25 से 30 बीघा गेहूं जलकर राख हो गई। तथा लेट से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को लेकर किसानों में काफी आक्रोश दिखाई दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोहिल भूसा बनाने वाले मशीन से चिंगारी उठने से गेहूं के खेत में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग आलापुर कोतवाली के ग्राम सभा समुदा तक पहुंच गई। आग लगने की सूचना पर हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण किसानों ने कड़ी मशक्कत करते हुए किसी तरह आंख पर काबू पाया। वहीं फायर ब्रिगेड को सूचना देने के लगभग दो घंटे पश्चात फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तब तक किसानों ने गेहूं के खेत में लगे आग पर काबू पा लिया था। तब तक जय हिंद, विजय कुमार, रामचंद्र यादव, रवि शंकर यादव, विक्रम, नरेंद्र कुमार, मोहम्मद वसीम सहित अन्य कई किसानों के गेहूं की फसल जल का राख हो चुकी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही आलापुर उप जिला अधिकारी सदानंद सरोज, तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, नायक तहसीलदार राज कपूर, लेखपाल रविंद्र कुमार वर्मा, थाना अध्यक्ष आलापुर राकेश कुमार एवं थाना अध्यक्ष हंसवर सुनील कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचे पहुंचकर किसानों नुकसान का सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।
गेहूं के खेत में आग लगने से कई किसानों की फसले हुई जलकर राख
RELATED ARTICLES