Tuesday, July 29, 2025
Homeअम्बेडकरनगरक्षेत्राधिकारी की अगुवाई में पैरामिलिट्री फोर्स ने किया पैदल मार्च

क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में पैरामिलिट्री फोर्स ने किया पैदल मार्च

आलापुर,अम्बेडकर नगर। विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस एवं पैरा मिलिट्री फोर्स ने क्षेत्राधिकारी आलापुर आरबी सिंह की अगुवाई में राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र की बाजारों में पैदल मार्च कर लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर चुनाव एवं त्योहारों को मनाने का भरोसा दिया। मालूम हो क्षेत्राधिकारी आलापुर की अगुवाई में थानाध्यक्ष राजे सुल्तानपुर विजय तिवारी मय फोर्स उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, जंगेश खान, हेड कांस्टेबल सुभाष यादव, कांस्टेबल कृष्णानंद यादव,आदि के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स ने राजेसुल्तानपुर, पदुमपुर, देवरिया बाजार, गढ़वल आदि बाजारों में पैदल मार्च कर लोगों को कोई भयमुक्त होकर चुनाव एवं त्योहारों को मनाने का भरोसा दिया। लोकसभा चुनाव के साथ रमजान के पवित्र माह में ईद, नवरात्रि एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी आलापुर आरबी सिंह ने कहा कि सभी चौराहों एवं क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद हैं आम जनमानस को किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी। सभी लोग आचार संहिता को ध्यान में रखकर शान्ति व्यवस्था कायम रखकर त्यौहार मनाएं किसी भी तरीके की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन की मदद लें पुलिस आप सभी के सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है और क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर आराजकतत्वो पर नजर रखेगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments