बसखारी,अम्बेडकरनगर। विद्युत उपकेंद्र मकोइया एल.ए. और वीसीबी का कार्य होने के की वजह से आज दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत उपकेंद्र मकोइया क्षेत्र की सप्लाई बंद रहेगी। आपको बता दें कि 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र मकोइया एल.ए. और वीसीबी का कार्य संपादित होना है। कार्य में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो, जिसकी वजह से क्षेत्र की सप्लाई दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 तक बंद रहेगी। विद्युत उपकेंद्र मकईया के अवर अभियंता मुन्ना यादव ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एल ए और डीसीबी का कार्य संपादित होना है। सप्लाई में कोई व्यवधान न हो, जिसके लिए विद्युत उपकेंद्र मकईया क्षेत्र के सप्लाई आज बंद रहेगी।
विद्युत उपकेंद्र मकोइया क्षेत्र की सप्लाई रहेगी बंद,अवर अभियंता मुन्ना यादव ने सप्लाई बंद होने का बताया कारण
RELATED ARTICLES