हंसवर,अंबेडकर नगर। बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर थाना क्षेत्र के धनुकारा गांव निवासी मुकेश चौहान पुत्र पंचम चौहान बुधवार को करीब 8:00 बजे सिंहपुर से अपने घर की तरफ जा रहा था। बसखारी कटोखर मार्ग थाने के निकट पहुंचा ही था कि, सामने से जा रही ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से टकरा गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके घायल युवक को राजगीरो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तथा तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के पश्चात मुकेश का शव गांव में पहुंचते ही उनके घर पर देखने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, तथा पूरा गांव शोक में डूब गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से घर लौट रहे बाइक सवार की मौत गांव में शोक की लहर
RELATED ARTICLES