बसखारी,अंबेडकर नगर। शार्ट सर्किट से आग लगने से 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा संदहा मजगवा निवासी रामकिशोर पुत्र जगेसर, मेवालाल, दिलीप कुमार पुत्रगण जियालाल, मनीता पत्नी स्व० विनोद कुमार, सजना देवी पत्नी स्व० जियालाल, बाबूराम,संतराम पुत्रगण मंगलप्रसाद, मुन्नीलाल पुत्र मंगलप्रसाद व मो. वकील,मो.नसीर पुत्रगण कुतुब अली का खेत मजरे- संदहा तालाब के दक्षिण तरफ स्थिति खेत के बगल विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए 11 हजार वोल्टेज की तार जिसमे विद्युत आपूर्ति चालू था। तेज हवाओं के कारण मंगलवार को लगभग 2 बजे 11 हजार वोल्टेज की तार आपस में टाकराने लगे जिससे चिंगारी उत्पन्न हुई,जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से 6 बीघे की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र मकोइया को देकर विद्युत आपूर्ति रुकवा दिया और आग बुझाना चाहा लेकिन तेज हवा के चलते आग की लपटे तेज थी जिसके कारण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने से पूर्व ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दिया, लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर घटना स्थल पर नहीं पहुंची, वहीं डायल 112 की पुलिस के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। विद्युत उपकेंद्र मकोइया के जेई मुन्ना यादव ने बताया कि शार्ट सर्किट से जले हुए गेहूं का मुआवजा विद्युत विभाग से दिया जाएगा।
शार्ट सर्किट से गेहूं के खड़ी फसल में लगी आग,गेहूं की फसल जलकर हुई राख
RELATED ARTICLES