बसखारी,अम्बेडकरनगर। विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत मोतिगरपुर में पंचायत भवन में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा, सीसीटीवी की डीवीआर, इनवर्टर बैटरी उठा ले गए। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे पंचायत सहायक संदीप कुमार जब पंचायत भवन पहुंचे तो पंचायत भवन का ताला टूटा देख इसकी सूचना ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार व ग्राम सचिव को दिया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव ने डायल 112 को सूचित किया।सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र ने बताया कि पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा, सीसीटीवी की डीवीआर, इनवर्टर बैटरी बीती रात अज्ञात चोर उठा ले गए। अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बसखारी थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दे दिया गया है। वही थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें जांच की जा रही है।
पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने दिया चोरी को अंजाम,उठा ले गए कीमती सामान
RELATED ARTICLES